Mahila Rojgar Yojana 2025

 

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना 2025 अब आपको भी मिलेगा 10000 रुपये, Mahila Rojgar Yojana 2025





₹10000 तो मिलेंगे ही और लौटना भी नहीं पड़ेगा चलो बताता हूं ।

नमस्ते दोस्तों क्या आप महिला है घर के खर्चों में हाथ बढ़ाना चाहती हैं अपना कोई छोटा-मोटा काम शुरू करने का सपना देखी लेकिन सबसे बड़ा सवाल मन में आता है कोई पैसे कहां से आएंगे तो रुकिए अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि बिहार सरकार आपकी इसी मुश्किल का हाल लेकर लिए एक ऐसी धमाकेदार योजना जिसमें आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिए मिलेंगे पूरे ₹10000 
यह पैसा आपको लौटाना भी नहीं है जी हां यह कोई लोन नहीं बल्कि एकदम मुफ्त मदद है। 

APPLY DATE 

Application Fee

  • Application Start: 30-08-2025








  • Application Last Date : 15-09-2025
  • All Category
  •  Female : No any application fee for female 




नमस्कार साथियों आज हमारे इस आर्टिकल में आप सब का बहुत-बहुत स्वागत है, मैं इस लेख के माध्यम से बिहार के सभी परिवार की मुखिया सदस्य महिलाओं को बिहार महिला रोजगार योजना 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। इस आवेदन को कैसे अप्लाई करेंगे, किन-किन योजनाओं के लिए कितना पैसा आपके बैंक अकाउंट में आएंगे , इस आवेदन को पूरा करने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी इस आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, यह सारी जानकारी लेने हेतु आपको इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ाना होगा। इस लेख के जरिए इस आवेदन को पूरा करने की संपूर्ण जानकारी हम आपसे साझा कर रहे हैं। बिल्कुल अपने गांव-शहर की  आसन भाषा में।
# ये योजना महिलाओं के लिए एकदम मुफ्त योजना है। जिससे आपके घर बैठे रोजगार व्यवसाय करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा यह योजना महिलाओं के लिए स्पेशल चलाई गई है, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की इच्छा पूरी होगी। 
#बिहार महिला रोजगार योजना 2025 इस योजना के तहत महिलाओं को ₹ 210000 तक का फ्री लाभ मिलेगा। 
महिलाओं के लिए खुशी की बात यह है कि यह पैसा बिहार सरकार को वापस भी नहीं करना पड़ेगा। 
# पहला सवाल यह योजना है क्या?
दोस्तों इसे आसान भाषा में समझाइए यह बिहार सरकार का एक तोहफा है उन महिलाओं के लिए जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं अगर आप सिलाई का काम अचार पापड़ बनाने का काम छोटा-मोटा खाने का स्टाल दूध बेचने का काम या ऐसा ही कोई घर से चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो सरकार आपको ₹10000 की सीधी आर्थिक मदद देगी यह 
पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आएगा और इससे आपको वापस नहीं करना है बिहार की हर महिला बने आत्मनिर्भर ।

आवश्यक कागजात (important Documents)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए  निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार करना होगा

    • दसवीं क्लास का मार्कशीट
    • बैंक पासबुक (आधार से link होनी चाहिए)
    • आधार कार्ड
    • मोबाइल नंबर
    •  अपना ईमेल आईडी
    •  बिहार सरकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र
    • बिहार सरकार द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र
    • बिहार सरकार द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र!




#दूसरा सवाल कौन-कौन लोग इस योजना का फायदा उठा सकता है?

ध्यान से सुनिए की इस योजना का लाभ किसे मिलेगा आप बिहार के रहने वाली होनी चाहिए तो आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए थी आप एक गरीब मजदूर या किस परिवार जिनके पास बीपीएल कार्ड है उन्हें पहला मौका मिलेगा और कर पहले से किसी सरकारी स्टार्टअप योजना का लाभ न लिया अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो यह ₹10000 आपके हो सकते हैं ।
# तीसरा सवाल 
इसके लिए क्या-क्या कागजात लगेंगे?
# अप्लाई करने से पहले अपने यह दस्तावेज तैयार कर ले ।
(1) आधार कार्ड 
(2) बिहार का निवास प्रमाण पत्र
(3) बैंक खाता पासबुक 
(4) पासपोर्ट साइज फोटो 
(5) आय प्रमाण पत्र & BPL  कार्ड ।

#अप्लाई कैसे करना है? (How to apply)

अप्लाई करने के दो तरीके हैं और वह भी बहुत आसान है। 
. पहला तरीका आपको बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा महान महीना रोजगार योजना जिसमें अपनी जानकारी बनी है याद रखें बहुत जरूरी है।

. दूसरा तरीका अगर ऑनलाइन समझ नहीं आता तो कोई बात नहीं आप अपने नजदीकी पंचायत ऑफिस ब्लॉक ऑफिस जिला उद्योग केंद्र में जा सकती है वहां से योजना का फार्मूले उसे भर सारे कॉलेज लगे और वही जमा करते और जमा करने के बाद रसीद लेना बिल्कुल मत भूलिएगा !

तो दोस्तों बिहार महिला रोजगार योजना 2025 बिहार की महिलाओं के लिए सुनहरा मौका है यह ₹10000 शायद सुनने में बहुत बड़ी रकम न लगे लेकिन एक नया काम शुरू करने के लिए यह बहुत बड़ी मदद है यह पैसे आपकी छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करके आपको एक नई पहचान दे सकते हैं बस एक बात का ध्यान रखिएगा किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसा या अपनी पर्सनल जानकारी मत दीजिएगा हमेशा सरकारी ऑफिस या वेबसाइट से ही अप्लाई करें अगर आपको यह जानकारी काम की लगी हो तो इस लेख को एक लाइक जरुर करें और सबसे जरूरी काम इस लेख को अपनी मां बहन पत्नी और बिहार की हर महीने तक शेयर करें क्या पता आप एक शेर किसकी जिंदगी बदल दे ! 
इस योजना के तहत किस प्रकार के रोजगार कर सकते हैं, व्यवसाय करने की विवारंटी नीचे कुछ इस प्रकार दर्शाई गई है।
(1)  हाल जूस और डेयरी उत्पाद की दुकान।
(2) किराना दुकान
(3) खिलौने और जनरल स्टोर की दुकान।
(4) प्लास्टिक सामग्री या बर्तन की दुकान।
(5) ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग की दुकान। 
मोबाइल रिचार्ज बिक्री और रिपेयरिंग की दुकान।
(6) स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान।
(7) खाद सामग्री की दुकान। 
ब्यूटी पार्लर कॉस्मेटिक और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान।
(8) सिलाई बुनाई कढ़ाई की दुकान।
(9) कपड़ा की दुकान।
(10) फुटवियर की दुकान।
(11) बिजली पार्ट्स के दुकान।
(12) बर्तन की दुकान।
(13) खेती से जुड़े कार्यों की दुकान।
(14) अचार , पापड़ की दुकान।
(15) मशरूम उत्पादन।
(16) खानपान की दुकान।
(17) दूध व्यापार 
(18) मुर्गी पालन
(19) ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा
(20) अन्य व्यवसाय
#तीसरा सवाल 
क्या कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे। 
(1) जीविका सदस्यता होना अनिवार्य है।
(2) आधार कार्ड 
(3) बिहार का निवास
(4) बैंक खाते का पासबुक
(5) पासपोर्ट साइज फोटो
(6 ) आय & बीपीएल कार्ड
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी तो देर किस बात की आज ही आपलोग इस योजना का लाभ उठाए!

1 Comments

Previous Post Next Post