Gold price increase news

 




         सोना चांदी के दामों में बंपर तेजी 

नमस्कार। नए साल 2026 की शुरुआत होते ही सोना चांदी ने ऐसा धमाका किया है कि निवेशकों की नजरें फिर से सेफ हेवन पर टिक गई हैं। और दावा यह किया जा रहा है कि 1979 के बाद यानी पूरे 46 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है और उसी के बाद गोल्ड सिल्वर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन कहानी का दूसरा हिस्सा और भी जरूरी है। इसी रैली के बीच एक्सपर्ट्स शॉर्ट टर्म में मुनाफा वसूली और तेज गिरावट की चेतावनी भी दे रहे हैं। सबसे पहले बाजार में चल रहे ताजा दावों के नंबर सुनिए। सिंगापुर के शुरुआती कारोबार में सोना करीब $4350 प्रति ऑन्स के आसपास पहुंचने की बात कही जा रही है। और सुबह करीब 8:00 बजे सिंगापुर समय पर सोना 0.7% चढ़कर 4348.42 प्रति ऑन्स के आसपास ट्रेड कर रहा था। ऐसा दावा रिपोर्ट्स में सामने आया है। वहीं चांदी 1% से ज्यादा तेज दिखी और दावा है कि 1.5% उछलकर 72.72 प्रति ऑन्स के करीब पहुंच गई। सिर्फ यही नहीं पैलेडियम और प्लैटिनम में भी लगभग 2% तक की मजबूती की चर्चा हो रही है। अब सवाल इतनी तेज रैली आई क्यों? मार्केट की सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद। जब दरें घटने की उम्मीद बनती है तो बॉन्ड यील्ड का आकर्षण कम होता है और गोल्ड सिल्वर जैसे नॉन इंटरेस्ट एसेट्स ज्यादा चमकने लगते हैं। दूसरा बड़ा फैक्टर डॉलर में कमजोरी की उम्मीद। आमतौर पर जब डॉलर नरम पड़ता है तो गोल्ड सिल्वर जैसी कमोडिटीज को सपोर्ट मिलता है क्योंकि यह ग्लोबल प्राइसिंग में डॉलर के साथ जुड़ी होती हैं और इसी वजह से सेफ हेवन डिमांड बढ़ती है। यानी अनिश्चितता में पैसा सुरक्षा की तरफ भागता है। लेकिन अब आते हैं उस चेतावनी पर जो हर निवेशक को सुननी चाहिए। रैली जितनी तेज होती है, उतना ही बड़ा खतरा होता है मुनाफा वसूली का। एक्सपर्ट्स की शॉर्ट टर्म चिंता यह बताई जा रही है कि साल की शुरुआत में पोर्टफोलियो और इंडेक्स रिबैलेंसिंग होती है। कई बड़े फंड्स और इंडेक्स ट्रैकिंग फंड्स को अपने वेटेज को लिमिट में लाने के लिए कुछ पोजीशन घटानी पड़ती है और जब पिछले साल गोल्ड सिल्वर बहुत तेज भाग चुके हो तो उनका वेट कई पोर्टफोलियो में तय सीमा से ऊपर चला जाता है और फिर मजबूरी में बिकवाली आती है। यही वह टेक्निकल वजह है जो अचानक से तेज गिरावट का ट्रिगर बन सकती है। तो निवेशक क्या करें? घबराएं या मौके देखें। पहली बात अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं तो गोल्ड सिल्वर को हैज की तरह देखें। पूरा पोर्टफोलियो उसी पर नहीं टिकाएं। दूसरी बात अगर आपने हाल की तेजी में एंट्री ली है तो स्टॉप लॉस और रिस्क मैनेजमेंट जरूरी है क्योंकि रिबैलेंसिंग जैसी बिकवाली बिना चेतावनी के भी आ सकती है। तीसरी बात किसी भी बड़े प्राइस लेवल पर ऑल इन होने से बचें क्योंकि कमोडिटी मार्केट में स्विंग बहुत तेज होते हैं। अब सबसे बड़ी बात 2026 की शुरुआत में गोल्ड सिल्वर ने सुर्खियां बना ली हैं। रिकॉर्ड टूटने की चर्चा है। कीमतें ऊंचे स्तरों के करीब बताई जा रही हैं। लेकिन इसी के साथ बाजार आपको यह भी याद दिला रहा है कि तेज रैली के बाद तेज करेक्शन भी उतना ही संभव है। अगर आपको ऐसी ही हाई एनर्जी डिटेल्ड और आसान भाषा में मार्केट अपडेट्स चाहिए तो वीडियो को लाइक कीजिए। अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और चैनल को अभी सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर बड़ी कमोडिटी ब्रेकिंग सबसे पहले आप तक पहुंचे।

1 Comments

Previous Post Next Post