CTET Notification 2025, Ctet December 2025 Apply form Date?
नमस्कार साथियों आज हमारे इस आर्टिकल में आप सबका बहुत - बहुत स्वागत है, आज मैं इस लेख के माध्यम से सभी छात्र - छात्राएं जो CTET DEC 2025 मैं होने वाले परीक्षा की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,& कर रही हैं। आइए दोस्त हम आपको सरल भाषा में आयोजित होने वाली CTET 2025 परीक्षा के बारे में होने वाले बदलाव तथा आने वाली सारी नई अपडेट के बारे में आपसे विस्तृत चर्चा करेंगे। CTET 2025 परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा, साथ ही अपने दोस्तों, मित्रों ,सहेलियों या CTET परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र - छात्राओं के साथ शेयर करें।
CTET Dec फॉर्म 2025 New Notification 🔔🔔
🚨 CTET Latested News
📢 CTET From Fill Up 2025
🔔CTET 2025 एग्जाम बड़ी अपडेट
🔵CTET 2025 Notification का इंतजार हुआ खत्म ।
🔰आवेदन इस दिन से करें, परीक्षा तिथि घोषित।🤗
🔥CTET DEC 2025
बार-बार सेल होने वाले भी छात्र-छात्राएं इस बार होंगे पास
🔵 महिलाओं को पार्किंग मार्क्स में छूट दी जायेगी।
☑️CTET Paper 1 & 2
☑️ Syllabus Discussion
☑️Exam Pattern
B.ed, Delete Appealing छात्र भारत चाहते हैं फॉर्म ? जल्दी करें ये काम
🔴 CTET क्या है? सबसे बड़ी सवाल -जवाब
✅ Exam कब तक ?
✅ कौन भरेगा फॉर्म ?
✅ कैसे करेंगे पास ?
✅ कैसे मिलेगी नौकरी
✅CTET शैक्षणिक योग्यता ?
✅B.ED Appearing को मौका ?
🟠CTET Notification 2025 फॉर्म कल से होंगे शुरू।
🟠 वर्ष में दो बार CTET परीक्षा आयोजित की जाती है।
🟠CTET परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम कितनी अंत प्राप्त करने होंगे।
🟠CTET 2025 के पेपर (1) के लिए क्या योग्यता होंगे।
🟠CTET 2025 के पेपर (2) के लिए क्या योग्यता होंगे।
🟠CTET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी।
🔰CTET 2025 - क्या आप बिहार की टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आप सबके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बहुत ही जल्दी केंद्रीय शिक्षक & शिक्षिका पात्रता परीक्षा (CTET 2025) के होने वाली आयोजित परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। यह बात आप सबको जानकर के बेहद ही खुशी होगी कि आप सब का इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। जी हां दोस्तों जुलाई 2025 नया नोटिफिकेशन ऑफिशियल पोर्टल ctet.nic.in प्रकाशित किया जाएगा। CTET 2025 एग्जाम में जो भी उमीदवार आवेदन करना चाहते है, वैसे छात्र को पहले से ही सूचना प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आवेदन करते वक्त आवेदनकर्ता को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न आए और उनका आवेदन फॉर्म सही तरीके से भरा जा सके।
✅CTET 2025 पात्रता परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) के द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहला एग्जाम वर्ष की माह जुलाई मैं आयोजित की जाती है तथा दूसरी पर इच्छा दिसंबर माह में आयोजित की जाती है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का ctet पात्रता परीक्षा लेनी का एक ही मकसद है कि दिस के सभी राज्य सभी जिलो में युग शिक्षक की भर्ती की जा सके । जब अच्छे योग्य शिक्षक से पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।
🔵 CTET 2025 के peper (1) मैं जो अब याद थी उत्तीर्ण होंगी उन्हें वर्ग 1 से 5 वर्ग के लिए शिक्षक भर्ती के लिए मान्यता मिल सकती है।
🟣CTET 2025 के peper (2) मैं जो अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें वर्ग 6 से वर्ग 8 किस शिक्षा बनने का योग्यता प्राप्त होगा।
🔥 देशभर के किसी भी केंद्रीय विद्यालय ,नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में शिक्षक की भर्ती हेतु CTET पास छात्र आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।
☑️CTET 2025 peper (1) के फॉर्म भरने के लिए छात्र को ग्रेजुएशन, डिप्लोमा & एलीमेंट्री एजुकेशन होना अनिवार्य है। साथी आवेदन करता को 50 प्रतिशत अंकित के साथ गेटवे सन ऑफ B.ED या 12वीं में उत्तीर्ण होने के बाद 4 वर्ष का B.ED कोर्स भी मान्य होगी। तो (BA, B.SC & B.ED ) के combination होने पर भी अभ्यर्थी आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते है।
✅CTET 2025 पात्रता परीक्षा मैं पास करने के लिए अभ्यर्थी को 150 अंत में से न्यूनतम 90 अंक (60%) लाना अवश्य होगा।
🔴 Category की बात करें तो SC, ST, OBC श्रेणी के उम्मीदवारो की यह सीमा थोड़ी कम की गई है, उन्हें 150 अंत में से 82 अंक (55%) हिलाने होते हैं, दोस्तों आप सब के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि CTET क्या स्कोरकोड अब याद थी को लाइफटाइम के लिए वैध माना गया है, जी हां दोस्तों यानी कि जो अभ्यर्थी CTET पात्रता परीक्षा एक बार उत्तीर्ण हो जाने पर बार-बार पात्रता परीक्षा देने की जरुरत नहीं होगी।
✅🔔 अब सबसे महत्वपूर्ण बातें अगर आप एक अभ्यर्थी हैं और टीचर बनने की सोच रहे हैं, तो फिर देर किस बात की कर रहे हैं, चलिए हम आपको आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताते हैं।
तो सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा वहां पर आपको ऑनलाइन आवेदन भरना है जिस पर क्लिक करके आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपका एक यूनीक रजिस्ट्रेशन कोड मिलेगा जिसे आपको अपने पास संभाल कर रखना होगा फिर आप ऑनलाइन एप्लीकेशन आवेदन फार्म भरेंगे और उसमें अपनी लेटेस्ट फोटो तथा अपने नाम का हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करेंगे।
जब आपका फॉर्म पूरी तरह फील हो जाए तो उसे एक बार अपने स्तर से कोई गलती ना रह जाए उसे एक बार चेक करें उसके बाद एप्लीकेशन फी जमा करें और आवेदन फार्म को सबमिट कर दें। आवेदन सबमिट करने के बाद आपको एक कंफर्मेशन पेज मिलेगा जिसे आवेदन करता को डाउनलोड करके या प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखने होंगे यह भविष्य में आपकी बहुत काम आएंगे ।
🤗 आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको सारी जानकारी प्राप्त हो रही है, तो ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे पेज से जुड़े रहिए साथ ही एक लाइक एक शेर अवश्य करें।
🙏।।धन्यवाद।।🙏
Tags:
Admit card

Good
ReplyDeleteThanku
ReplyDelete